UP डीजीपी ने दिए गवाहों की सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश, होगी मॉनीटरिंग

UP डीजीपी ने दिए गवाहों की सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश, होगी मॉनीटरिंग

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान ने प्रदेश में गवाहों की सुरक्षा को पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर सभी जिलों के एसपी और वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी की तरफ से गवाहों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए इसकी मॉनीटरिंग विटनेस प्रोटेक्शन सेल से कराने को लेकर निर्देश जारी किये गए हैं। 

गौरतलब है कि बीते दिनों प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या उनके दो गनर समेत कर दी गई थी। इसको लेकर गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस पर दबाव बढ़ गया है। विपक्ष ने भोई सरकार को इस मामले में लापरवाह बताया था। ऐसे में यूपी डीजीपी का ये निर्देश गवाहों की सुरक्षा को लेकर बेहद एहम मन जा रहा है।        

ये भी पढ़ें - UP Nikay Chunav: पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल, जानिए कब तक जारी हो सकती है अधिसूचना