हरदोई: सरकारी स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग होंगी नीलाम, दलाल हुए सक्रिय 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बावन/ हरदोई, अमृत विचार। बावन ब्लॉक के 15 सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों को नीलाम किया जाना है। नीलामी की तारीख नजदीक आते ही दलाल सक्रिय हो गए है। बीईओ से सेटिंग-गेटिंग का दौर भी शुरू हो गया है। बीआरसी पर देर शाम को दलाल और बीईओ के बीच मीटिंग होते देखी गयी है। नीलामी से पहले ही ग्रामीणों को घालमेल होता दिखाई पड़ने लगा है। नीलामी से बारे में बताया जाता है कि इनमें 12 स्कूलों के मूल भवन और तीन स्कूलों के अतिरिक्त कक्षा कक्षों की नीलामी होगी। नीलामी समिति ने इन भवनों का अनुमानित मूल्य 11 लाख 46 हजार 601 रुपये आंका है। नीलामी बोली के लिए इसी माह की 20 व 21 तारीख निर्धारित की गई है।


बावन ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार भारती ने बताया कि ब्लॉक के 15 स्कूलों के जर्जर व निष्प्रयोज्य भवनों की नीलामी कराए जाने के लिए बीएसए ने आदेश जारी किए हैं। इसी कड़ी में नीलामी समिति व विद्यालय प्रबंध समिति के समक्ष नीलामी प्रक्रिया की जाएगी। 

ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गजहथन, प्राथमिक विद्यालय शेखपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय सहिजना, प्राथमिक विद्यालय दुधिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय गदाईपुर, प्राथमिक विद्यालय बरबन, प्राथमिक विद्यालय न्योरादेव, प्राथमिक विद्यालय महरेपुर, संविलयन विद्यालय लगवाही, उच्च प्राथमिक विद्यालय दौली, प्राथमिक विद्यालय साविरपुर, प्राथमिक विद्यालय जिलगांव के मूल भवन की नीलामी की जानी है। बही प्राथमिक विद्यालय जगतपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरौरी और प्राथमिक विद्यालय दौली के कक्षा कक्षों की नीलामी की जानी है। नीलामी की सारी तैयारियां पूरी की जा रही है। 

उपजिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला ने बताया कि नीलामी में किसी तरह कोई गड़बड़ी नही होने दी जाएगी। शिक्षा विभाग के किसी अधिकारी या कर्मचारी ने कोई भी गड़बड़ी की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

ये भी पढ़ें - बाराबंकी में बच्चों के विवाद में भिड़े दो पक्ष, जमकर चली गोलियां और बम, गांव में भारी पुलिस बल तैनात 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था