प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने सेवादल पूरी तरह से तैयार- लालजी भाई देसाई
भोपाल। कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालजी भाई देसाई ने कहा कि मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए सेवादल पूरी तरह से तैयार है। देसाई प्रदेश सेवादल अध्यक्ष योगेश यादव की उपस्थिति में चुनाव प्रबंधन को लेकर वर्चुअल मीटिंग ली।
ये भी पढ़ें - पार्टी में असंतोष सदन में बहुमत साबित करने का आधार नहीं : सुप्रीम कोर्ट
इस मीटिंग में प्रदेश सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर राय व दिनेश पांडे, प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ संदीप सबलोक, महिला ब्रिगेड अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी, यंग ब्रिगेड अध्यक्ष धर्मेंद्र भदौरिया समेत प्रदेश पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष शामिल हुए। देसाई ने कहा कि मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए ही नहीं बल्कि सेवादल के लिए भी एक बड़ी चुनौती है।
इस चुनाव में पार्टी एकबार फिर सरकार बनाने के मुहाने पर खड़ी है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सेवादल को समय पूर्व ही पूरी तरह से तैयार हो जाना है। उन्होंने कहा कि सभी 230 विधानसभा और 29 लोकसभा क्षेत्र में सेवादल के प्रभारी तैनात किए जाना है। इन प्रभारियों को नायक नाम दिया है जिनके चयन और जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी तत्काल प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने की क्षमता रखने वाले सेवादल कार्यकर्ताओं नाम संगठन की ओर से प्रस्तावित किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि शहरों नगरों और कस्बों में प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर पर यात्राओं का आयोजन तथा प्रत्येक रविवार को ‘रवि मिलन’ कार्यक्रम के माध्यम से सेवादल तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का संवाद स्थापित किया जाए।
उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए नियुक्त होने वाले नायकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कैंपों का आयोजन किया जाए। श्री यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में सेवादल का संगठन चुनावी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इस संबंध में प्रदेश पदाधिकारी व जिला इकाइयों को कार्य योजना व लक्ष्य दे दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें - राजस्थान: तीस हजार छात्राओं को मिलेगी स्कूटी
