लखनऊ : पेंशनरों के रास्ता रोको आंदोलन से थम गये रोडवेज बसों के पहिये

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

डेढ़ घंटे तक ठप रहा संचालन,बसों में बैठे बेहाल नजर आये यात्री

लखनऊ,अमृत विचार। केंद्र सरकार और ईपीएफओ की तानाशाही रवैया के खिलाफ बुधवार को पेंशनरों ने चारबाग बस स्टेशन के मुख्य सड़क पर प्रदर्शन किया। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के रास्ता रोको आंदोलन के चलते बुधवार को चारबाग बस स्टेशन पर बसों के पहिये थम गए। प्रदर्शन के चलते डेढ़ घंटे तक बसों का संचालन ठप रहा इस दौरान बस में बैठे यात्री गर्मी से बेहाल नजर आए।

पेंशनरों का आरोप लगाया कि ईपीएफओ उच्च पेंशन के नाम पर नई-नई शर्ते लगाकर परेशान कर रहा है। केंद्र सरकार न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये महीना डीए और मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग को पूरा करने में आनाकानी कर रहा है। 

पेंशनरों की पुलिस से हुई झड़प

प्रदर्शन में प्रशासन की सख्ती के बावजूद लखनऊ समेत आसपास जिलों के सैकड़ों सार्वजानिक, निजी संस्थानों के पेंशनर पहुंचे। प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर पेंशनरों को वहां से आगे नहीं जाने देने पर झड़प किया प्रशासन के अनुरोध करने पर प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केएस तिवारी, महामंत्री आरएस नागर, मुख्य समन्वयक राजीव भटनागर सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : दर्शन-पूजन के बाद नवागत आईजी ने ग्रहण किया कार्यभार

संबंधित समाचार