बरेली : नाबालिग लड़की के बलात्कारी से थाना पुलिस की सांठ-गांठ का लगा आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में एक शख्स ने नाबालिग लड़की के बलात्कारी से थाना पुलिस द्वारा सांठ गांठ कर कार्यवाही न करने व उसके भतीजों से मारपीट कर बयान करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र के मुताबिक, 11 मार्च को प्राथी की नाबालिग बेटी के साथ एक युवक ने बलात्कार किया था। जिसके संबंध में थाना पुलिस द्वारा मुकदमा लिखा गया था, क्योंकि लड़की नाबालिग थी और उस समय आरोपी का नाम नहीं जानती थी। चेहरा पहचान सकती थी। 

प्राथी के मुताबिक, आरोपी की शिनाख्त होने के बाद थाना पुलिस ने मुल्जिम से साठ गांठ कर ली व प्रार्थी के भतीजे को उठाकर बंद कर दिया व उन्हें बेजा मारपीट कर आरोपी बनाने का प्रयास करने लगी और बयान के वीडियो बना लिये।

प्रार्थी ने एसएसपी को प्राथना पत्र देकर घटना के आरोपी कठोर से कठोर सजा दिलाने व थाना पुलिस शेरगढ के अत्याचार से प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार की रक्षा कर न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें : बरेली : शासनादेश तो आ गया, लेकिन लागू न होने पर बीडीसी संघ में रोष, डीएम को सौंपा ज्ञापन 

संबंधित समाचार