बहराइच में चचेरी बहनों के अपहरण के मामले में पुलिस ने जारी किया आरोपियों का पोस्टर, पता बताने वालों को देगी इनाम
बहराइच, अमृत विचार। जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी चचेरी बहनों का गांव निवासी समुदाय विशेष के युवक अपहरण कर ले गए हैं। अभी तक आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है। पुलिस ने अपहर्ताओं का पता बताने वालों को इनाम देने की घोषणा कर दी है। साथ ही अपराधियों का पोस्टर भी जारी कर दिया है।
जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी चचेरी बहनों का समुदाय विशेष के इम्तियाज, वसीम समेत चार लोग 11 मार्च को अपहरण कर लिया। इसके बाद सभी दोनों को लेकर फरार हो गए। दो समुदाय का मामला होने के चलते गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
लेकिन अभी तक एक महिला और एक आरोपी की दो पत्नियां ही पुलिस की पकड़ में आई हैं। जबकि अन्य आरोपी और दोनों बहने फरार चल रहे हैं। जिस पर पुलिस ने दोनों अपराधियों का पोस्टर जारी किया है। साथ ही दोनों का पता बताने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। प्रभारी निरीक्षक शिव नाथ गुप्ता ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर कुर्की की भी कार्यवाई की जा सकती है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: सवारियों के धक्के से घूमता है यूपी रोडवेज बस का पहिया, देखें Video
