बहराइच: सड़क पार कर रहे मां-बेटे को कार ने मारी टक्कर, महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। गोंडा मार्ग पर सिटकहना जोत चौराहे पर सड़क पार कर रहे मां-बेटे को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। दुर्घटना ग्रस्त कार को कब्जे में लेकर हादसे का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली देहात के सिटकहना जोत गांव निवासी तिलका देवी (26) अपने चार वर्ष के बेटे सुमित कुमार के साथ गुरुवार को बाजार गई थी। दोपहर में दो बजे महिला बच्चे को लेकर चौराहे पर सड़क पार कर रही थी। तभी सामने से आ रहे अनियांत्रित कार ने दोनों को टक्कर मार दी। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। जबकि चार वर्षीय बेटा घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। 

पुलिस ने घायल बालक को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जबकि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल आरके पांडेय ने बताया कि मृतक महिला के ससुर स्वामी दयाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दुर्घटना ग्रस्त कार को भी कब्जे में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-चित्रकूट: चर्चा में है पुरानी बाजार स्थित रामलीला भवन, केशरवानी समाज के लोगों ने दिया डीएम को ज्ञापन

संबंधित समाचार