बरेली: कुतुबखाना पुल निर्माण में आएगी तेजी, खंभों को हटाने का काम शुरू
अब लाइन भी भूमिगत होगी, शटडाउन लेने से आपूर्ति हो रही बाधित
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल निर्माण में बाधा बने खंभों को हटाने का काम शुरू हो गया है। अफसरों का दावा है कि इससे निर्माण कार्य में तेजी आएगी। विद्युत लाइन को भी भूमिगत किया जाएगा।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 105 करोड़ की लागत से कुतुबखाना पुल का निर्माण चल रहा है, लेकिन पुल के आसपास से गुजर रही लाइन और खंभे निर्माण में बाधा बन रहे थे। गुरुवार को बिजली और सेतु निगम के अफसरों की मौजूदगी में खंभों को हटाने का काम शुरू किया गया। अधिशासी अभियंता आरके पांडे ने बताया कि बिजली लाइन को भूमिगत किया जाएगा। वहीं, खंभों को हटाने के लिए शटडाउन लिया जा रहा है। इससे संबंधित क्षेत्र की आपूर्ति बाधित हो रही है। लोगों को परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: मौलाना तौकीर रजा ने कहा- मुसलमानों के खिलाफ अघोषित इमरजेंसी लागू कर दी गई है
