चित्रकूट: कंडम सवारी डिब्बे में आग लगने से स्टेशन पर मची अफरातफरी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बरगढ़ स्टेशन में हुई घटना, होगी जांच

अमृत विचार, चित्रकूट। बरगढ़ रेलवे स्टेशन में उस समय अफरातफरी मच गई, जब यहां खड़े डिब्बे में गुरुवार को आग लग गई। इस डिब्बे की नीलामी की जानी थी। अधिकारियों ने मामले की जांच कराने की बात कही है। 

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को मुम्बई-हावड़ा रेल लाइन पर बरगढ़ स्टेशन के यार्ड में खड़ी कंडम जनरल बोगी पर आग लग गई। आग लगने की वजह नहीं पता सकी। आग लग जाने से विभाग का लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। उधर, आग से स्टेशन में अफरातफरी रही। हालांकि रेलकर्मियों की तत्परता से हादसा बच गया। सहायक स्टेशन मास्टर संजय कुमार वर्मा ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। स्टेशन प्रबंधक शिवेश मालवीया ने बताया कि अज्ञात कारणों से कंडम डिब्बे पर आग लग गई थी। मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: महिला ने पति समेत दर्जन भर के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, ये लगाया आरोप   

संबंधित समाचार