लखनऊ: इनरव्हील क्लब द्वारा डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस मंथन का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 312 की डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस मंथन का आयोजन पीडीसी मीट के रूप में गुरूवार को शहर के निराला नगर स्थित एक होटल में किया गया, जिसकी अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस के चेयरमैन डॉ वर्षा विनय कुमार ने किया। पीडीसी मीट की संयोजक अलका बंसल ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसोसिएशन की प्रेसिडेंट डॉ. सुरजीत कौर रहीं। कार्यक्रम में लड़कियों को हजार सैनिटरी पैड्स और दिव्यांग बच्चों को स्पोर्ट शूज और मोजे वितरित किए गए। 

इसी के साथ एक गर्भवती महिला को पंद्रह हजार, प्राथमिक विद्यालय को चार पंखे, एनीमिया पीड़ित बच्चों को हार्लिक्स और अनाथ बच्चों को डायपर भी बांटे गए। इस मौके पर अर्चना अग्रवाल, अर्चना बाजपेयी, आशा अग्रवाल, प्रिय नारायण, मधु कमानी, डॉ आभा वर्मा, शिखा भार्गव उपस्थित रहे। प्रोग्राम की चेयरमैन प्रियंका भार्गव व को चेयरमैन सोनम सिन्हा थी। अध्यक्ष दीक्षा जैन ने सभी प्रोजेक्टस के बारे में सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - लखनऊ: अधिक लोड का कनेक्शन जारी करने से ट्रांसफार्मर जला 

संबंधित समाचार