किला और लालफाटक ओवरब्रिज का निर्माण पूरा कर 31 तक चालू कराएं- डीएम

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में की विकास कार्यों की समीक्षा

किला और लालफाटक ओवरब्रिज का निर्माण पूरा कर 31 तक चालू कराएं- डीएम

जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी(फाइल फोटो)

बरेली, अमृत विचार। किलापुल पूर्णरूप से बंद होने और लालफाटक ओवरब्रिज की एक लेन बंद होने से राहगीरों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। कई बार किला पुल के नीचे जाम की स्थिति बनी रहती है। गुरुवार को जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने विकास कार्यों की समीक्षा की तो किला और लालफाटक ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों की स्थिति जानकर अफसरों को 31 मार्च तक कार्य पूरे कराने का अल्टीमेटम देकर पुलों को चालू कराने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अधिकांश विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं लेकिन कई अधूरे भी हैं। उन सभी विकास कार्यों को अधिकारियों को 31 मार्च तक पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन जगहों पर अभी तक हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर नहीं बने हैं, उसे शीघ्र बनाकर हैंड ओवर कराएं। मातृत्व कार्यक्रम में अधिकांश ऐसे निजी हास्पिटल हैं, जो रिपोर्ट नहीं उपलब्ध करा रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।

जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में जो नए शौचालय बनाने के लिए आवेदन आ रहे हैं, उनका सत्यापन कराएं। इस दौरान उन्हें कौशल विकास योजना की स्थिति ठीक नहीं मिली। उन्होंने परियोजना निदेशक डीआरडीए को सुधार करने को कहा।

श्रम विभाग के दो प्रकरणों का निस्तारण नहीं होना पाया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने शीघ्र सुधार कराने के निर्देश दिए। ड्रग वेयर हाउस निर्माण के लिए अभी तक भूमि का चयन नहीं हुआ है। सीडीओ ने इसपर नाराजगी जताई।

सीएमओ डॉ बलवीर सिंह, जिला अल्प एवं संख्या अधिकारी संतराम वर्मा, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड सुषमा, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवन्त सिंह, डीसी मनरेगा गंगाराम, बीएसए विनय कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारु प्रधान, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ मेघ श्याम आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: 10 दिन में रायफल इंडोर का कार्य पूरा कराएं- मंडलायुक्त