लखनऊ: संत ज्ञानेश्वर और कांग्रेसी नेता का हत्यारोपी संदीप उर्फ पप्पू दाढ़ी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अस्ती मोड़ क्रॉसिंग के पास से दबोचा

लखनऊ/ बीकेटी, अमृत विचार। प्रयागराज में संत ज्ञानेश्वर और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी के हत्यारोपी संदीप यादव उर्फ पप्पू दाढ़ी को बीकेटी थाने और अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने गुरुवार को अस्ती मोड़ क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया। पांच हजार के इनामी कांट्रैक्ट किलर संदीप के खिलाफ वाराणसी, प्रयागराज और छत्तीसगढ़ में हत्या, हत्या का प्रयास और लूट समेत 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस ने उस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। संदीप वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

सुपारी लेकर की थी कांग्रेस नेता की हत्या
डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि संदीप यादव पेशेवर हत्यारा है। सुपारी लेकर हत्या करने का काम करता है। संदीप ने 14 दिसंबर 2022 को बिलासपुर में सुपारी लेकर कांग्रेस के जिला संयुक्त महामंत्री संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या की थी। इसके बाद से वह फरार चल रहा था।

संत ज्ञानेश्वर हत्याकांड में भी था शामिल
पुलिस के अनुसार प्रयागराज के हंडिया थानांतर्गत सुल्तानपुर में वर्ष 2006 को माघ मेले के दौरान संत ज्ञानेश्वर समेत 8 लोगों की हत्या के मामले में भी संदीप यादव शामिल था। दरआल, 10 फरवरी 2006 को प्रयागराज के सुल्तानपुर में माघमेला में अंतिम स्नान करने के बाद अपने शिष्यों के काफिले के साथ वाराणसी को लौट रहे थे। इस दौरान स्वचालित हथियारों से लैस आधा दर्जन शूटरों ने ज्ञानेश्वर की गाड़ियों को निशाना बनाते हुए सैकड़ों गोलियां बरसाई थीं। जिसमें संत ज्ञानेश्वर व उनकी शिष्या पुष्पा, पूजा, नीलम, गंगा, ओमप्रकाश, रामचंद्र, मिथिलेश की मौत हो गई थी। वहीं दिव्या, मीरा, संतोषी, अनीता, मीनू गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। इस मामले में संत ज्ञानेश्वर के भाई देवरिया निवासी इंद्रदेव तिवारी ने सुल्तानपुर के पूर्व विधायक सोनू सिंह, उनके भाई यशभद्र सिंह मोनू समेत अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।


ये भी पढ़ें -  कर्नाटक में सांसद साध्वी निरंजन ज्योति की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर

संबंधित समाचार