बहराइच: पिकअप की टक्कर से बालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

ग्रामीणों ने की ब्रेकर बनवाने की मांग, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

अमृत विचार, बहराइच। जनपद के हुजूरपुर कस्बे में शुक्रवार को नौ वर्षीय बालक को पिकअप वाहन ने रौंद दिया। वहीं मौके पर ही बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के लोगों ने कस्बे में ब्रेकर बनवाने की मांग की है।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बे से हुजूरपुर करनैलगंज मार्ग संचालित है। शुक्रवार को गांव निवासी रेहान (9) पुत्र वैधू सड़क के निकट से जा रहा था। तभी करनैलगंज की तरफ से आ रहे पिकअप वाहन संख्या यूपी 43 एटी 2922 ने बालक को टक्कर मार दी। जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कस्बे के लोगों ने ब्रेकर बनवाने की मांग की है। इसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी विभाग को भेज दी गई है।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: बाग में मिली नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मौत

संबंधित समाचार