हरदोई : लापता युवक का शव तालाब में मिला
सण्डीला कस्बे में कर्बला तालाब में शव देख कर मचा हड़कंप
16 मार्च को कोतवाली में दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
हरदोई, अमृत विचार। सण्डीला कस्बे के कर्बला तालाब में युवक का शव उतराता हुआ देखा गया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। युवक दो दिनों से लापता था। जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। वहां पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
बताया गया है कि सण्डीला कस्बे के मोहल्ला मलकाना इमलियाबाग निवासी मोहम्मद इमरान का 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद ताबिश 15 मार्च की सुबह बिना कुछ बताए घर से लापता हो गया था। पहले तो उसकी काफी तलाश की गई। लेकिन कहीं से कोई भी पता नहीं चला। उसके अगले दिन 16 मार्च को ताबिश की सण्डीला कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। शुक्रवार की देर शाम को कर्बला तालाब में किसी युवक का शव उतराता हुआ देखा गया।
इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। यूपी-112 की पीआरवी टीम वहां पहुंची। शव को तालाब से निकाल कर गुमशुदा ताबिश के रूप में उसकी पहचान की गई। इस बारे में उसके घर वाले फिलहाल कुछ बता नहीं पा रहे हैं। इस बारे में अतिरिक्त प्रभारी इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : रायबरेली : हड़ताल से पैदा हुए बिजली संकट से निपटने के लिए अतिरिक्त बिजली खरीद रही सरकार
