मुख्यमंत्री योगी ने काशी विश्वनाथ धाम में किए दर्शन-पूजन, बाबा कालभैरव का भी लिया आशीर्वाद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। दो दिवसीय पर शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की सुबह बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचकर पूजन-अर्चन की। इससे पहले सीएम योगी ने बाबा कालभैरव का आशीर्वाद भी लिया और सभी के लिए मंगल कामना की। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

बता दें कि सीएम योगी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे करखियांव में नवनिर्मित इंटीग्रेटेड पैक हाउस गए और निरीक्षण किया। साथ ही कहा कि ताजे फल और सब्जियों के निर्यात में करखियांव कारखाना मददगार होगा।

यह भी पढ़ें:-सोनभद्र: बारिश के बाद बैतरा नाले के तेज बहाव में बहे छह लोग, चार के शव बरामद, अन्य की तलाश जारी

संबंधित समाचार