सोनभद्र: बारिश के बाद बैतरा नाले के तेज बहाव में बहे छह लोग, चार के शव बरामद, अन्य की तलाश जारी

सोनभद्र: बारिश के बाद बैतरा नाले के तेज बहाव में बहे छह लोग, चार के शव बरामद, अन्य की तलाश जारी

सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र जिले को कोन थाना क्षेत्र के बैतरा नाले में शुक्रवार की शाम बारिश के बाद अचानक तेज बहाव में छह लोग बह गए। इसमें चार का शव चकरिया चौकी  क्षेत्र में बरामद हुए हैं। इसमें राजकुमारी (40) पत्नी विनोद विश्वकर्मा, रीता (32) पत्नी रमेश अगरिया, राजमति (10) पुत्र रमेश अगरिया, हीरावती (22) पत्नी राम विश्वास अगरिया सभी निवासी गढ़वान थाना रामपुर बरकोनिया शामिल हैं। इनके अलावा संतरा देवी (55) पत्नी अमरनाथ अगरिया, विमलेश (12) पुत्र छोटेलाल अगरिया लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही है।

वहीं मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि कोन थाना क्षेत्र में चकरिया में तीन महिलाओं और एक बच्चे का शव नदी के किनारे मिले हैं। पुलिस चकरिया में सोन नदी के आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन भी चला रही है, जिससे अन्य कोई शव अगर हो तो उसको बरामद किया जा सके। बहरहाल अभी भी रामपुर बरकोनिया क्षेत्र से बहकर आए शवों को बरामद नहीीं किया जा सका है। पुलिस शवों की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:-UP में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी किसानों की चिंता, सरकार सतर्क