Video: शादी में मेहमानों के लिए खाने का ये शाही इंतजाम देखा आपने ?, आप भी कहेंगे- काश मैं भी वहां होता 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

Viral Video : सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हैं। वीडियो दक्षिण भारत बताया जा रहा है। जहां एक शादी समारोह में मेहमानों के भोजन के लिए ऐसी व्यवस्था की गई कि मामला ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया। इस क्लिप में देखा जा सकता है कि मेहमानों के लिए सिंहासन के डिजाइन वाली शाही कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके साथ ही, वे जिस स्टैंड पर थाली रखकर भोजन कर रहे हैं, वो भी बहुत स्पेशल हैं। 

सोने के रंग की कुर्सियां और मोर वाला थाली रखने का स्टैंड सबको हैरान कर रहा है। कुछ लोगों ने कहा कि ऐसे होती है शाही शादी, तो कुछ ने इसकी आलोचना भी की। फिलहाल आप इस वीडियो को देखकर क्या कहना चाहेंगे ?

यहां देखिए वीडियो 



ये भी पढ़ें : VIDEO : पुलिसवालों ने दौड़ाया घोड़ा और कार वाले का काट दिया 20000 रुपए का चालान

संबंधित समाचार