सुल्तानपुर: समाधान दिवस से नदारद आठ विभागाध्यक्षों को नोटिस 

लापरवाह अधिकारियों ने मौके पर भेजे अपने प्रतिनिधि 

सुल्तानपुर: समाधान दिवस से नदारद आठ विभागाध्यक्षों को नोटिस 

लंभुआ, सुल्तानपुर। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में शनिवार को लंभुआ तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। दिवस को गंभीरता से न लेते हुए आठ विभागाध्यक्षों की ओर से प्रतिनिधियों को भेजे जाने पर डीएम नाराज हो गई। सभी संबंधित विभागाध्यक्षों का एक दिन का वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। 

जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 190 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें राजस्व विभाग के 105, पुलिस विभाग के 37, विकास विभाग के 16 सहित अन्य विभागों के 48 प्रार्थना पत्र प्राप्त शामिल रहे। मौके पर 09 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। अवशेष 181 प्रार्थना पत्र सम्बन्धित विभाग को निस्तारण हेतु भेजे जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी कादीपुर को दिया गया।           

जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थित पंजिका का अवलोकन कर स्वयं जाॅच की गयी। जिसमें लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग सहित कुल 08 जिला स्तरीय अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। जबकि उनके कुछ प्रतिस्थानी अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी उनके स्थान पर उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया तथा उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण में उचित कारण न होने पर सभी का एक दिन का वेतन अवरूद्ध किया जाए। 
मौके पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, एसडीएम लभुआ वंदना पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय आदि रहे। 

ये भी पढ़ें -  सुल्तानपुर: शिक्षकों के बहिष्कार से नहीं शुरू हुआ काॅपियों का मूल्यांकन