बहराइच: वार्ता के लिए डीएम का बुलावा लेकर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट, विद्युत कर्मियों ने बैरंग लौटाया

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। विद्युत कर्मियों की हड़ताल को खत्म करवाने और डीएम से वार्ता करने के लिए शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय माल गोदाम रोड स्थित मुख्य बिजली घर पहुंची। लेकिन डीएम द्वारा नगर मजिस्ट्रेट के बुलावे को बिजली कर्मियों ने सिरे से खारिज कर दिया। आंदोलित बिजली कर्मियों ने कहा कि गिरफ्तार दे सकते हैं लेकिन वार्ता नहीं करेंगे। लगभग आधे घंटे तक सिटी मजिस्ट्रेट इंतजार करती रही, लेकिन विद्युत कर्मियों के साथ न चलने पर बैरंग वापस लौट गई।
 
जिले में बिजली कर्मियों की हड़ताल से विद्युत व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई है। बिजली कर्मियों की हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही। शनिवार दोपहर में नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय पुलिस बल के साथ जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र का संदेश लेकर माल गोदाम रोड स्थित बिजलीघर के परिसर में आंदोलित बिजली कर्मियों के सामने पहुंची। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिलाधिकारी ने वार्ता के लिए बुलाया है चलकर वार्ता कर ले कुछ ना कुछ हल निकल आएगा। लेकिन आंदोलित बिजली कर्मियों ने नगर मजिस्ट्रेट के बुलावे को सिरे से खारिज कर दिया। बिजली कर्मियों ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के तहत किसी भी अधिकारी से वार्ता नहीं करेंगे अगर जिलाधिकारी चाहे तो गिरफ्तारी देने के लिए तैयार है। नगर मजिस्ट्रेट ने सोच विचार के लिए समय दिया आधे घंटे तक नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय मौके पर खड़ी रही। लेकिन बिजली कर्मियों का फैसला नहीं बदला। इस पर नगर मजिस्ट्रेट बैरंग लौट गई।

ये भी पढ़ें - लखनऊ: मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता के बयान दर्ज, पति को किया गया तलब- जानें क्या है मामला  

संबंधित समाचार