हल्द्वानी: सिडकुल रेलवे स्टेशन के पास मिला अज्ञात शव

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शनिवार सुबह रेलवे पुलिस बल को सिडकुल हाल्ट के पास रेलवे लाइन किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी शिनाख्त नहीं की जा सकी। 

रेलवे पुलिस के मुताबिक उन्हें सुबह सिडकुल हाल्ट के पास रेलवे लाइन किनारे शव के पड़े होने की सूचना मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की गई, लेकिन जामा तलाशी में किसी भी तरह का पहचान पत्र नहीं मिला। सिर पर चोट के निशान थे। संभवत: सिर पर लगी चोट लगने से ही युवक की मौत हुई है। युवक ने नीली रंग की जींस, चेकदार शर्ट और लाल रंग की अंडर शर्ट पहन रखी है।

उम्र 45 साल के करीब आंकी जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 8 से 9 बजे के बीच एक युवक ट्रेन से चढ़ते या उतरते समय घायल हो गया था। वहीं रेलवे पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है। 

संबंधित समाचार