हरदोई में तेज बारिश के बीच स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली, टला बड़ा हादसा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। प्राथमिक विद्यालय भवन पर आकाशीय बिजली गिरने से वहां की वायरिंग उखड़ गए तथा दीवार में दरार आ गई। अचानक हुई इस घटना से विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे सहम गए।

हरियावाँ ब्लॉक के हिंगुआपुर प्राइमरी विद्यालय में शनिवार को उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया ।जब सुबह बच्चे स्कूल में पढ़ रहे थे उसी दौरान हो रही बारिश के साथ ही कड़कड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली विद्यालय भवन पर गिर पड़ी। इस दौरान विद्यालय में मौजूद शिक्षक और वहां पढ़ रहे बच्चे काफी डर गए । आकाशीय बिजली गिरने से विद्यालय में का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।  विद्यालय में बिजली की वायरिंग पूरी तरह से उखड़ गई ।हालांकि इस दौरान विद्यालय में मौजूद बच्चों व अध्यापकों को कोई नुकसान नहीं हुआ ।जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

ये भी पढ़ें -  Video: ऊर्जा मंत्री से वार्ता कर रहे हैं बिजली कर्मचारी संगठन के नेता, हड़ताल समाप्त करने का हो रहा प्रयास

संबंधित समाचार