प्रयागराज: हाईकोर्ट के फोटो आईडेंटिफिकेशन सेंटर की समयावधि बढ़ाई गई

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद द्वारा अधिवक्ताओं की सुविधाओं एवं उनके द्वारा किए गए आग्रह के अनुक्रम में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा संचालित फोटो आईडेंटिफिकेशन सेंटर के बंद होने का समय माह के प्रत्येक द्वितीय शनिवार एवं सभी रविवार को दोपहर 2 बजे तक था। अब वह सायंकाल 4 बजे तक बढ़ा दिया गया है। अन्य सभी कार्य दिवसों में सेंटर पूर्व की भांति सुबह 9 से सायंकाल 5 बजे तक खुला रहेगा। ये नियम 19 मार्च 2023 रविवार से लागू हो जाएगा यानी माह के प्रत्येक द्वितीय शनिवार और रविवार को सेंटर सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक खुला रहेगा। इससे अधिवक्ताओं और वादकारियों को काफी सहूलियत हो जाएगी।


ये भी पढ़ें - प्रयागराज: वर्षों बाद राजूपाल हत्याकांड में रुखसाना ने खोले कई राज, परिवार के लिए मांगी सुरक्षा 

संबंधित समाचार