अयोध्या: बिजली संकट पर सीएम से मिलने के ऐलान पर सपा पार्षद House Arrest

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। बिजली कर्मियों की हड़ताल के दौरान छाए बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का ऐलान करना समाजवादी पार्टी के पार्षद को हाऊस अरेस्ट कर लिया गया है। रविवार सुबह ही उनके आवास पर पुलिस पहुंच गई और उन्हें घर में बने रहने को कहा। इस दौरान वहां हसनू कटरा चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद हैं। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के जाने के बाद ही उन्हें हाऊस अरेस्ट से मुक्त किया जाएगा।

 नगर निगम के अशफाक उल्ला खां वार्ड के समाजवादी पार्टी के पार्षद अजय पाण्डेय ने शनिवार को मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि बिजली संकट के कारण लोगों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने जिला प्रशासन से भेंट करवाए जाने के लिए अनुरोध किया था लेकिन रविवार सुबह ही पुलिस आवास पर आ धमकी। 

उन्होंने कहा कि वे लोकतांत्रिक तरीके से भेंट करना चाहते थे जबकि सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री जन प्रतिनिधि से मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार तानाशाही कर रही है। वहीं पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने सपा पार्षद को हाऊस अरेस्ट किए जाने को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है। फिलहाल खबर भेजे जाने तक सपा पार्षद हाऊस अरेस्ट थे। हसनू कटरा चौकी प्रभारी अरविन्द गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के जाने के बाद ही पार्षद को बाहर जाने की इजाजत दी जायेगी।

यह भी पढ़ें:-Video: बिजली संकट के बीच अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला के दर्शन के बाद कर रहे निरीक्षण

संबंधित समाचार