अयोध्या: बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश

प्रशासन ने नई प्रतिमा लगवाई, मिल्कीपुर ब्लाक के कुरावन गांव का मामला

अयोध्या: बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश

मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत कुरावन गांव में स्थित भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल थानाध्यक्ष व सक्षम अधिकारियों को दी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मौके पर खंडासा थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज कन्दई कला मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद प्रशासन ने बाबा साहब की नई प्रतिमा स्थापित की तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।
     
डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर जागृति एवं समन्वय समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने अराजक तत्वों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर भी दी है। मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत कुरावन गांव में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति ग्रामीणों के सहयोग से लगाई गई थी। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों के अलावा ग्राम प्रधान माता दीन, विन्ध्या शुक्ला, गणेश गोस्वामी, मुहम्मद अजीज, राम राज, समर बहादुर, बहुजन समाज पार्टी के विधान सभा महासचिव योगेन्द्र गौतम, बशीर खान कुरावन सेक्टर अध्यक्ष देवेंद्र रावत मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें - चैत्र नवरात्रि: शक्तिपीठों में तैयारियां शुरू, सजने लगा मां का दरबार

ताजा समाचार