हल्द्वानीः मानकों को ताक पर रखकर की जा रही गैस की रीफिलिंग

हल्द्वानीः मानकों को ताक पर रखकर की जा रही गैस की रीफिलिंग

हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम निवासी एक व्यक्ति ने कंपनी पर सार्वजनिक स्थान पर गैस री-फिलिंग करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि विरोध करने पर उनके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। इंदिरा कॉलानी निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि नैनीताल रोड स्थित एसबीआई के पास उनका प्रतिष्ठान है। 

वहीं पर एक कंपनी की ओर से गैस री-फिलिंग का कार्य किया जाता है। कंपनी संचालक अशोक सक्सेना सार्वजनिक स्थान पर गैस री-फिलिंग का कार्य करता है। साथ ही गैस री-फिलिंग के दौरान मानकों का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इसकी शिकायत अग्निशमन विभाग को भी की है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें- काशीपुरः रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Post Comment

Comment List