Hardoi Crime Video: बाइक सवार बेखौफ लुटेरे महिला की चेन छीनकर भागे, तलाश में जुटी पुलिस   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मल्लावां/ हरदोई, अमृत विचार। महिला के साथ दो बाइक सवारों ने गले में पहनने सोने की चैन खींच कर फरार होने से कोलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है । ऐसे में चैन खींचकर  बाइक से भागते युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए । पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से तलाश में जुटी हुई है।

सोमवार की शाम 5 बजे मंजू देवी अवधेश कुमार निवासी बाजीगंज  मल्लावां जो माता जी को चौराहे पर छोड़कर  पैदल वापस अपने घर लौट रही थी । जैसे ही कस्तूरबा गाँधी विद्यालय के पास पहुंची तभी गली में दो बाइक सवारों में से एक ने सोने की दो तोला की  चैन गले से खींच कर फरार हो गए । महिला के साथ घटी घटना के बाद महिला ने दौड़कर बाइक सवारों को पकड़ने की कोशिश की जो पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं । घटना के बाद कालोनी के आस पास के लोग भी दौड़े लेकिन तब तक बाइक सवार युवक फरार हो चुके थे । पीड़िता द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात बाइक सवार युवकों  के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की । सरेशाम इस घटना से कालोनी के आस पास के लोगों दहशत का माहौल बना हुआ है । इस बाबत कोतवाल से शेषनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जाँच की जा रही है ।

ये भी पढ़ें - महिलाओं के खिलाफ अपराधों में जीरो टॉलरेंस की नीति अनिवार्य :इलाहाबाद हाईकोर्ट

संबंधित समाचार