बरेली: फसल देखने जा रहा किसान कुएं में गिरा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बेमौसम बारिश से फसल को हो रहे नुकसान को देखने गए ग्रामीण का पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया जहां उसकी मौत हो गई। तलाश करने पर उसके शव को जब परिजनों ने कुएं में देखा तो होश उड़ गए। परिवार में उसकी मौत से कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना हाफिजगंज के गांव औरंगाबाद के रहने वाले 45 वर्षीय कृष्ण पाल के रिश्तेदार ने बताया कल देर रात काफी तेज बारिश हो रही थी। उसके खेत में लाई कटी हुई पड़ी थी। वह उसको देखने के लिए खेत पर जा रहे थे। तभी रास्ते में खेत से कुछ ही दूरी पर पैर फिसल गया जिसमें वह कुएं में जा गिरे और उनकी मौत हो गई। कृष्णपाल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें मृतक अपने पीछे परिवार में पत्नी मोहनदेवी, दो बेटे और एक बेटी छोड़ गया है। 

ये भी पढे़ं- बरेली: ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार