प्रयागराज: 'ग्रुप सी' की परीक्षा में चार मुन्ना भाई को एसटीएफ ने दबोचा
दूसरे के स्थान पर देने पहुंचे थे परीक्षा
अमृत विचार, प्रयागराज। रेलवे की 'ग्रुप सी' परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले 4 आरोपियों को स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। इसका पता तब चला जब वेरीफिकेशन के लिए आए प्राक्सी अभ्यर्थी को एसटीएफ ने दबोच लिया। एसटीएफ की पूछताछ के बाद उसके साथ मूल अभ्यर्थी और नकल माफिया गिरोह के दो सदस्य भी पकड़े गए हैं।
सिविल लाइंस में बाल्मीकि चौराहे के पास स्थित रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ कार्यालय में 'ग्रुप सी' लेवल वन परीक्षा का डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन चल रहा है। एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि अतुल कुमार की जगह दूसरा व्यक्ति दीपेंद्र कुमार सिंह वेरीफिकेशन के लिए आया है। दीपेंद्र ने अतुल की जगह लिखित परीक्षा दी थी। इसके बाद एसटीएफ सक्रिय हो गई। तुरंत इसकी सूचना भर्ती प्रकोष्ठ के मुख्य कार्यालय अधीक्षक राजकुमार को दी गई। मोटी रकम लेकर परीक्षा में प्रॉक्सी कैंडीडेट बैठाया को बैठाया गया था।
एसटीएफ की पूछताछ में आकाश शर्मा उर्फ रिंकू फरारी ने कई राज उगले हैं। आकाश ने बताया कि फिरोजाबाद में रजनीश उर्फ ज्ञानी गुरु प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराते हैं। पूरा एक गिरोह इसमें काम करता है। दूसरों की जगह परीक्षा दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। आकाश और पंकज, गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।
रेलवे 'ग्रुप सी' भर्ती में अभ्यर्थी अतुल कुमार ने ज्ञानी गुरु से खुद संपर्क किया था। उसे परीक्षा पास कराने का ठेका दिया था और तीन लाख रुपये पेशगी भी दी थी। उसकी जगह दीपेंद्र कुमार को परीक्षा में बैठाया गया था। वेरीफिकेशन के लिए दीपेंद्र और अतुल के साथ रिंकू फरारी और पंकज कुमार भी आए थे। उसी समय एसटीएफ ने पकड़ लिया। इस मामले में सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एसटीएफ ने दीपेंद्र कुमार सिंह निवासी मथुरा, अतुल सिंह निवासी फिरोजाबाद, बाहर कार में बैठे नकल माफिया गिरोह के आकाश शर्मा उर्फ रिंकू फरारी निवासी फिरोजाबाद और पंकज कुमार निवासी भिंड, मध्य प्रदेश को पकड़ा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से सात आधार कार्ड, कार, पांच मोबाइल फोन और शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: 71वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलीट क्लस्टर चैंपियनशिप की CM योगी ने की शुरुआत
