रामनवमी मेले को लेकर अयोध्या में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, हटाई गईं 15 से अधिक दुकानें, ठेले व गुमटियां जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। रामनवमी मेले को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार को नगर निगम व जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नया घाट से लेकर हनुमानगढ़ी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान 15 से अधिक दुकानों को हटाया गया। कई स्थानों पर लगे ठेले व गुमटी को नगर निगम के द्वारा जब्त करने की कार्रवाई की गई। 

43

अयोध्या में इस बार रामनवमी मेले को लेकर जिला प्रशासन मुख्य मार्ग के साथ-साथ कई गलियों की व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त कर रहा है। सड़क के किनारे लगी दुकानें हटाई जा रही है। अधिकारियों का मानना है की भीड़ बढ़ने पर कई गलियों में डायवर्जन किया जा सकता है। इसलिए अभियान के तहत गलियों को भी देखा जा रहा है। 

व्यापारी नेता नंद कुमार नंदू कहते हैं कि अयोध्या में विकास का कार्य किया जा रहा है हम सब अयोध्या के विकास के विरोध में नहीं हैं, लेकिन इस प्रकार से चौड़ीकरण में दुकानों को तोड़े जाने के बाद अब उनकी रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है, जिस प्रकार से अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इससे व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार