Unnao: शादी के लिए राजी नहीं होने पर चचेरे भाई ने गोली मारकर की थी हत्या, पुलिस ने आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

उन्नाव में युवती की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

उन्नाव के बीघापुर कोतवाली क्षेत्र में शादी के लिए राजी नहीं होने पर चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।

उन्नाव, अमृत विचार। बीघापुर कोतवाली के भैंसई कोयल गांव में रविवार सुबह शौंच को गयी युवती की गोली मार कर की गयी हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया। हत्यारोपी चचेरे भाई को घटना में प्रयुक्त असहला और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक युवती से उसका तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हलांकि दिल्ली जाने के बाद युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था जबकि युवक लगातार उस पर शादी का दबाव बना रहा था। घटना वाले दिन भी उसने शादी की बात कही। इंकार करने पर उसे गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। 
 
भैंसई कोयल गांव निवासी आरती (20) पुत्र सबसुखलाल रविवार सुबह शौंच को गयी थी। जहां किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। काफी देर तक उसके घर न लौटने पर उसे खोजने निकले परिजनों को गांव के बाहर तालाब के किनारे झाड़ियों में उसका शव पड़ा मिला था। हत्या की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थी। पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गयी थी।
 
जिसमें मृतका का चचेरा भाई राजेश पुत्र कालीशंकर के घटना के बाद से गांव से गायब होने पर उस पर शक की सुई घूमी थी। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ में राजेश और आरती के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आयी थी जिस पर शक और पुख्ता हो गया। आरोपी को मंगलवार दुबेपुर महर्षि दयानन्द स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा, एक खोखा व एक कारतूस बरामद किया गया है।
 
उसने पूछताछ में बताया कि वह आरती से शादी करना चाहता था लेकिन दिल्ली जाने के बाद से आरती ने उससे बात बंद कर दी थी। होली पर जब आरती घर आयी तब भी उसने कई बार बात करनी चाही लेकिन आरती ने बात नहीं की। रविवार को मौका पाकर उसने आरती के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा जब उसने इंकार किया तो उसने वहीं पर उसके सिर में तमंचा सटाकर गोली मार दी और फरार हो गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज