हरिद्वार: पेपर लीक में शामिल पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल करेंगे आत्मसमर्पण 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हरिद्वार, अमृत विचार। बहुचर्चित पटवारी व जेई-एई पेपर लीक मामले में फरार चल रहे पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल ने कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी दी है। हालांकि, एसआईटी की एक टीम संजय धारीवाल को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। 

पेपर लीक मामले में एसआईटी अब तक 30 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें राज्य लोक सेवा आयोग के दो अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और संजीव कुमार भी शामिल हैं। 50 हजार रुपये के इनामी डेविड को सोमवार को ही गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार के एक और इनामी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली व हरियाणा आदि राज्यों में छापेमारी की गई है, लेकिन संजय अभी तक नहीं पहुंच सका है। अब संजय धारीवाल ने कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की तैयारी कर ली है।