बरेली : महिला की मौत...परिवार ने बेटा ना होने पर ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। एक विवाहिता की मौत पर उसके परिजनों ने ससुराल वालों पर बेटा ना होने का आरोप लगाते हुए हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है मामला ?
जिला रामपुर के रुकमपुर खजुरिया निवासी राम अवतार ने अपनी 30 वर्षीय बेटी सावित्री देवी का वर्ष 2012 में  विवाह मीरगंज के सिरौली अंगदपुर निवासी सुखलाल से किया था। राम अवतार ने बताया कि उनकी बेटी ने दो बेटियों को जन्म दिया था। जिसको लेकर आए दिन ससुराल वाले उसे मारते पीटते रहते थे। वह लोग कहते थे कि उसने बेटे को जन्म नहीं दिया, ऐसे में उनका वंश आगे कैसे बढ़ेगा। इसी बात को लेकर सुखलाल ने अपनी मां के साथ मिलकर सावित्री देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

सुखलाल के परिवार का कहना है कि सावित्री को कैंसर था। वह ₹7,00,000 रूपए इलाज में खर्च कर चुके थे। लेकिन, वह ठीक नहीं हुई। जिस कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई।

ये भी पढ़ें- बरेली: अफीम तस्करी के खुलासे को लेकर वृद्ध महिला ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप, SSP से लगाई न्याय की गुहार 

संबंधित समाचार