अयोध्या : ओला व अतिवृष्टि को लेकर जल्द दिया जाये मुआवजा, रालोद ने सीएम को भेजा ज्ञापन
अयोध्या, अमृत विचार। बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के चलते फसलों को हुये नुकसान को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा है। तत्काल मुआवजा दिये जाने की मांग रखी है।
अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के नेतृत्व में सौंपे गये इस ज्ञापन में कहा गया है कि बीते तीन दिनों में हुई असमय बरसात और ओला वृष्टि तथा तेज आंधी के चलते गेहूं, आलू, सरसों, मटर, टमाटर तथा आम की फसल चौपट हो गयी है। किसान पहले से ही परेशान चल रहा था, कुदरत के कहर ने उसकी कमर तोड़ दी है। कई किसान और पशु आकाशीय बिजली की चपेट में आए हैं। एसे में किसानों को फसल बीमा योजना या अन्य किसी योजना के तहत त्वरित लाभ पहुंचाया जाए, बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए, किसानों के सभी तरह के कर्जे एवं देयकों को माफ किया जाए तथा आकाशीय बिजली से मौत में किसान के परिवार को 20-20 लाख तथा पशुओं की मौत पर एक-एक लाख की आर्थिक सहायता दी जाए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बलराम यादव, नेतराम वर्मा, डा शांति देवी, आलोक चंद्र, विजय कुमार वर्मा, अमित कुमार पान्डेय आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : जनता ही नहीं भाजपा ने भगवान राम को भी दिया धोखा : शिवपाल यादव
