Pistol-Rifle World Cup: सरबजोत सिंह ने जीता स्वर्ण पदक, भारत ने पदकों में खाता खोला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

भोपाल। भारत के सरबजोत सिंह ने आईएसएसएफ पिस्टल राइफल विश्व कप में पुरूषों के एयर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के पदकों का खाता खोला । भारत के वरूण तोमर को भी कांस्य पदक मिला। 

दो साल पहले टीम और मिश्रित टीम वर्ग में जूनियर विश्व चैम्पियन रहे सरबजोत ने अजरबैजान के रूस्लान लुनेव को 16 . 0 से हराया। उन्होंने इससे पहले क्वालीफाइंग दौर में 585 अंक बनाये थे। सरबजोत ने क्वालीफिकेशन सीरिज में 98, 97, 99, 97, 97, 97 का स्कोर किया। 

चीन के लियु जिनयाओ दूसरे स्थान पर रहे। रैंकिंग या एलिमिनेशन दौर में सरबजोत ने 253 . 2 और रूस्लान ने 251 . 9 अंक बनाये । वरूण 250 . 3 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें:- World Boxing Championship: नीतू ने सुनिश्चित किया भारत के लिये पहला पदक, बोली- हमारी पूरी टीम का लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना

संबंधित समाचार