बहराइच : जमीन विवाद में मारपीट, मां बेटे समेत चार घायल
घायल मां बेटे जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने शुरू की जांच
बहराइच, अमृत विचार। शहर के मंसूरगंज मोहल्ला में बुधवार सुबह जमीन बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोग आमने सामने आ गए। जमकर चले ईंट से मां बेटे समेत चार लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मां बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला मंसूरगंज निवासी शकीरा का अपने देवर शरीफ से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार सुबह बिना जमीन बंटवारे के शरीफ ने निर्माण शुरू कराया। जिसका भाभी शकीरा ने विरोध किया। इस पर देवर शरीफ, देवरानी, भतीजा रिजवान और अमीन ने महिला पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में महिला शकीरा और उसका बेटा घायल हुआ है। जबकि दूसरे पक्ष से भी दो लोगों को चोट आई है। पड़ोसियों के बीच बचाव पर मामला शांत हुआ। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक राम दवन मौर्य ने बताया कि महिला ने तहरीर दी है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : भांजे का रिश्ता देख लौट रहे दो भाइयों समेत तीन की हादसे में मौत
