सुलतानपुर: पैसे के लेनदेन में युवक को पीटा, हालत गंभीर
प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर, केस दर्ज
अमृत विचार, कादीपुर, सुलतानपुर। पैसे के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। मामले में दो लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
स्थानीय कोतवाली के नारायन पारा गांव के देवसन की विपक्षियों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि कटघरा मुतूरवाही गांव के संजय और रज्जू ने बीते मंगलवार की देर शाम पैसा के लेंन देन के विवाद को लेकर झगड़ा झंझट करते हुए नाराज होकर देवसरन को लाठी-डंडे एवं सरिया से मारा-पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आई। चोटहिल को स्थानीय सीएचसी लाया गया।
जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पीड़ित के भाई पिंटू की तहरीर पर पुलिस ने संजय एवं रज्जू के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सपा पर निशाना साधा, कहा- घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं अखिलेश यादव
