लखनऊ: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सपा पर निशाना साधा, कहा- घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं अखिलेश यादव
जब वे सत्ता में थे तो उन्होंने किसानों को कुछ नहीं दिया- कृषि मंत्री
अमृत विचार, लखनऊ। यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कृषि यंत्रों और अन्न बीज वितरण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की जानकारी दी। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसानों को लाभ देने के लिए उन्हें बाजरा, मक्का, ज्वार की फसलों के लिए मिनी किट दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। जब वे सत्ता में थे तो उन्होंने किसानों को कुछ नहीं दिया था। साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव की सरकार को गुंडों-अपराधियों की सरकार बताया।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आपदा में प्रावधान के तहत किसानों की मदद सरकार कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत समीक्षा की गई है और प्रभावित जिलों का सर्वे कराकर किसानो के नुकसान की भरपाई के निर्देश दिये गये है। साथ ही जिला स्तरीय कृषि अफसरों को 500 करोड़ की धनराशि क्षतिपूर्ति के रूप में देने के लिए निर्देशित किया है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि पीड़ित किसानों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने किसानो से कहा कि 25 मार्च से पहले वे कृषि यंत्र खरीद लें और 31 मार्च तक किसानो के खातों में अनुदान का आ जाएगा।
ये भी पढ़ें:- सुल्तानपुर: लाखों के आभूषण व नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ
