सुल्तानपुर: लाखों के आभूषण व नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जयसिंहपुर/ सुल्तानपुर, अमृत विचार। क्षेत्र में सक्रिय चोरों के हौसले बुलंद हैं। लगातार हो रही चोरियों का खुलासा करने व चोरी पर अंकुश लगाने में स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है। 

कोतवाली क्षेत्र के उपाध्यायपुर निवासी भानू प्रताप बरनवाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे घर के पूरब दिशा में स्थित शौचालय पर अज्ञात चोर चढ़कर उनके छत पर आ गए। छत से घर में घूसे चोरों ने पत्नी व बहू के आभूषण एक सोने का हार, दो झुमकी, सोने की दो माला व दो चेन, सोने की नथुनी छह पीस, अंगूठी आठ पीस, चांदी की छह पायल, करधन, पावजेब सहित घर में रखा हुआ 20 हजार नगद भी उठा ले गए। चोर इतने पर ही नहीं रुके। इसी गांव निवासी राजेश कुमार के घर में छत के सहारे घर में घूसे चोरों ने कमरे के अंदर रखा हुआ बक्शा छत पर ले जाकर तोड़ते हुए उसमें रखा हुआ दो सोने की चैन, तीन सोने की अंगूठी, चांदी का करधन सहित अन्य सोने व चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए। 

बुधवार की सुबह नीद से जगे परिजनों को चोरी की जानकारी हुई। तो चोरी की तहरीर कोतवाली में दी। जयसिंहपुर कोतवाल प्रेमचंद सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें -Hardoi Crime News : अधिवक्ता और प्रधान के भतीजे पर किया पेंचकस और बांके से हमला, दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में दहशत  

 

संबंधित समाचार