प्रयागराज: माफिया अतीक के ड्राइवर व मुंशी समेत साथियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, प्रयागराज। अतीक अहमद के चकिया कार्यालय में मंगलवार को छापेमारी के दौरान बरामद हुए रुपयों और असलहों के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें बुधवार को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पूछताछ करने के बाद जेल भेजने का आदेश दिया है।

बता दें कि अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय को बसपा सरकार में ध्वस्तीकरण के दौरान गिराया जा चुका था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस को शूटरों की सरगर्मी से तलाश थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना मिलने पर प्रयागराज कमिश्नर रमित शर्मा ने अतीक के चकिया करबला स्थित कार्यालय में छापेमारी की थी। जहां मौके पर माफिया अतीक के ड्राइवर और मुंशी राकेश लाला समेत अन्य को गिरफ्तार किया था। उनके निशानदेही पर 74 लाख रुपए समेत 10 असलहे बरामद किए गए थे। 

पुलिस ने बुधवार को सभी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया। वहीं न्यायालय ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के साथ पूछताछ करने का निर्देश दिया है। साथ ही 14 दिन के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें नैनी जेल में शिफ्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- सुलतानपुर: पैसे के लेनदेन में युवक को पीटा, हालत गंभीर

 

संबंधित समाचार