विश्व वन दिवस : पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। विश्व वन दिवस पर साण्डी के स्पेयरहेड सदस्यों और गंगा दूतों ने गंगा ग्रामों में एक पेड़ लगाने और गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए गांव-गांव जागरुकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करते हुए पौधरोपण भी किया। इस बीच वन संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई और गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

विश्व वन दिवस पर वन संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करते हुए गंगा किनारे पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया। जागरूक करने के लिए जागरुकता रैली भी निकाली गई।  स्पेयरहेड कैलाश चंद्र की अगुवाई में वन संरक्षण के लिए हर एक को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में गंगा दूत सुबी,सीवी, प्रियंका,शिल्पी,नैंसी,आराध्या,नयनश्री,प्रतिमा, मोहिनी, विवेक, बृजेश व सुधीर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: माफिया अतीक के ड्राइवर व मुंशी समेत साथियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया 

संबंधित समाचार