फ्रांस में सांसदों से विदेशी सोशल मीडिया का उपयोग सीमित करने की सलाह 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

पेरिस। फ्रांस की संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली ने सांसदों से सुरक्षा कारणों से अमेरिका और चीन के सोशल नेटवर्क के इस्तेमाल को सीमित करने का आग्रह किया है। पोलिटिको समाचारपत्र ने बुधवार को एक गोपनीय ईमेल के हवाले से यह रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुशंसा सूची में टिकटॉक, स्नैपचैट, टेलीग्राम, सिग्नल, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम शामिल हैं। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि क्योंकि इन प्लेटफार्मों द्वारा एकत्र किए गए व्यक्तिगत डेटा का उपयोग विदेशी खुफिया सेवाओं द्वारा किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नेशनल असेंबली ने सांसदों को अपने काम का समन्वय करने के लिए फ्रांसीसी सॉफ्टवेयर डब्ल्यूआईएमआई का उपयोग करने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें : ग्लोबल वार्मिंग के कारण सिंधु, गंगा, ब्रह्मपुत्र नदियों का जल प्रवाह कम हो सकता है : UN ने किया आगाह 

संबंधित समाचार