रायबरेली: मंत्री दिनेश सिंह ने किया पेट्रोल पम्प का उद्घाटन, कहा- जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष
महराजगंज ( रायबरेली) अमृत विचार। राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा क्षेत्र के मोन गांव में बने नवीन पेट्रोल पम्प का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। फिलिंग स्टेशन के प्रबन्धक माताफेर सिंह व शैलेन्द्र सिंह द्वारा उद्घाटन के अवसर पर आये हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
पेट्रोल पम्प के उद्घाटन में पहुंचे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा कि विनम्रता और संघर्ष ही जीवन में आगे बढ़ने के गुण हैं इसी के साथ जीवन में ऊँचाइयों तक पहुंचा जा सकता है। पूर्व विधायक राम लाल अकेला ने कहा कि राज्यमंत्री ने जिले का गौरव पूरे प्रदेश ही नही पूरे देश में बढ़ाया है। इनसे आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मौके पर जन्मेजय सिंह, मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उर्फ दद्दू सिंह, अवधेश मिश्रा, सरोज गौतम, अमित श्रीवास्तव, हरिहर सिंह, पन्ना सिंह, भोलू सिंह, हीरा सिंह, अतुल सिंह, अशोक सिंह, विनोद तौली , पूर्व मण्डल अध्यक्ष सरदार फत्ते सिंह, राजदेव सिंह, रविराज सिंह, प्रदीप सिंह, डब्बू सिंह, रण विजय सिंह, विजय सिंह, रामलखन यादव, शत्रोहन पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, दीपू अवस्थी, सर्वेश अवस्थी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: बिसैया गांव में मिला पक्षी विहार से लापता सारस, अमेठी के आरिफ से लाकर समसपुर में छोड़ा गया था पक्षी
