सीएम योगी 496 चयनित अभ्यर्थियों को बांटे जॉइनिंग लेटर, 'ई अधियाचन पोर्टल' का भी किया शुभारंभ

सीएम योगी 496 चयनित अभ्यर्थियों को बांटे जॉइनिंग लेटर, 'ई अधियाचन पोर्टल' का भी किया शुभारंभ

लखनऊ। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी के साथ अधिकारी भेदभाव वाला रवैया न अपनायें। साथ ही लोगों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा। जनता का उत्पीड़न भी नहीं होना चाहिए।

इसके अलावा सीएम ने यह भी साफ कर दिया कि यदि अधिकारी रहते हुये गड़बड़ की तो नौकरी नहीं रहेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के अन्दर रोजगार की कमी नहीं है। उत्तर प्रदेश में असीम संभावनायें हैं। इस दौरान नियुक्त पत्र पाये चयनित अभ्यर्थियों ने भी सरकार के कार्य की सराहना की।

अभ्यर्थियों की माने तो सरकार की तरफ से कराई गई परीक्षा पारदर्शी तरीके से हुई। साथ ही अधिकारियों ने यह भी कहा कि सरकार ने सबका साथ सबका विकास के अपने मूल वाक्य पर काम किया है। जिसका नतीजा आज सबके सामने है। वहीं कई चयनित अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मुख्यमंत्री के हाथों से उन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा।

यह भी पढ़ें:-नोएडा में बकाया नहीं चुकाने वाले दो बिल्डरों के खिलाफ वसूली नोटिस जारी