बरेली : BDA पर आरोप-रामगंगा आवासीय योजना के नाम पर तोड़े जा रहे गरीबों के घर, आजाद समाज पार्टी का प्रदर्शन

बरेली : BDA पर आरोप-रामगंगा आवासीय योजना के नाम पर तोड़े जा रहे गरीबों के घर, आजाद समाज पार्टी का प्रदर्शन

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) पर आरोप है कि रामगंगा आवासीय योजना के नाम पर आधा दर्जन गांवों के गरीब किसानों को बगैर नोटिस दिए मकान तोड़ रहा है। इस मामले को लेकर गुरुवार को आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि एक तरफ सरकार गरीबों को मकान देने का काम कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ गरीब किसानों के मकान बगैर नोटिस दिए तोड़े जा रहे हैं। आरोप है कि रामगंगा आवासीय योजना के तहत बीडीए चंदपुर, डोहरिया, रामनगर गौटिया, बिचपुरी आदि गांव के गरीब किसानों के मकान का अधिग्रहण कर रही है, जो सरासर गलत है।

यह भी पढ़ें- बरेली : जंक्शन रोड से लेकर तहसील तक चला नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान