Video: वरुण धवन की नई सीरीज 'कॉल मी बे' में नजर आएंगी अनन्या पांडे, शूटिंग शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे वेबसीरीज कॉल मी बे में नजर आयेंगी। अनन्या पांडे आगामी स्ट्रीमिंग सीरीज कॉल मी बे में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं। वरुण धवन ने एक मजेदार वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने अनन्या पांडे को बे के रूप में पेश किया।'

https://www.instagram.com/p/CqHbzJmAD5z/

वीडियो में, अनन्या वरुण को फैशन की बारीकियों पर कुछ कहते हुए दिखाई देती हैं। सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है। कॉल मी बे एक अरबपति फैशनिस्टा बे (अनन्या पांडे द्वारा अभिनीत) की कहानी है, जिसे उसके अमीर परिवार ने सेक्स स्कैंडल के कारण त्याग दिया है।

फिर वह अकेली पड़ जाती है और कई पूर्वाग्रहों के इर्द-गिर्द अपनी यात्रा में खुद को खोजती है। शो के प्रोड्यूसर करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा हैं और निर्देशन कॉलिन डीकुन्हा ने किया है।इशिता मोइत्रा द्वारा रचित सीरीज कॉल मी बे जल्द ही प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें:- America: स्कूल में रोजाना तलाशी से परेशान छात्र ने की गोलीबारी, कार के मिला शव

संबंधित समाचार