बरेली: आज होगा चांद का दीदार, कल से मुकद्दस माहे रमजान की आमद
बरेली, अमृत विचार। आज शाम मगरिब की नमाज के बाद चांद का दीदार होने के बाद मुकद्दस माहे रमजान की आमद हो जाएगी और ईशा की नमाज के साथ तरावीह की नमाज भी अदा की जाएगी, और कल पहला रोजा होगा। बीते दिन लोगों ने चांद देखने की कोशिश की लेकिन चांद नजर नहीं आया। लेकिन आज चांद के दीदार हो जाएंगे। आज पहली तरावीह की नमाज होगी और कल पहला रोजा होगा। दरगाह आला हजरत के साथ सभी खानकाहों की तरफ से सभी लोगों से चांद देखने की अपील की गई है।
बता दें कि इस मुकद्दस माहे रमजान का चांद देखने के लिए लोगों को बेसब्री से इंतजार है। बीते दिन भी सभी खानकाहों के उलेमा और लोगों ने चांद निकलने का इंतजार किया लेकिन चांद का दीदार नहीं हो सका लेकिन आज चांद दिखना तय है, लोग मगरिब की नमाज के बाद चांद को देखने में लग जाएंगे। चांद का दीदार होते ही आज ईशा की नमाज के साथ नमाज-ए-तरावीह होगी और कल सभी मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखेंगे। इस मुकद्दस माहे रमजान का लोग इंतजार कर रहे हैं। मुसलमानों के लिए रमजान का यह पवित्र माह काफी खास है, क्योंकि इस माह में अल्लाह की इबादत करने और सच्चे दिल से तौबा करने वाले के सारे गुनाह माफ हो जातें हैं, और उसके लिए जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली : BDA पर आरोप-रामगंगा आवासीय योजना के नाम पर तोड़े जा रहे गरीबों के घर, आजाद समाज पार्टी का प्रदर्शन
