बहराइच: चिंगारी से दो मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बसंतापुर गांव में गुरुवार को दोपहर में बिजली के तार से गिरी चिंगारी से आग लग गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। दो मकान में रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर ग्राम पंचायत के मजरा बसंतापुरवा में गुरुवार दोपहर में बिजली की चिंगारी आपस में तार लड़ने से गिरने लगी। 

चिंगारी से गांव निवासी समसुल पुत्र होलीदीन और ननकई के फूस के मकान पर गिर गई। जबकि घर के लोग मजदूरी करने गए थे। अचानक हुए बिजली स्पार्किंग से घर के छप्पर पर गिरी चिंगारी से जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमें घर के बर्तन कपड़े ठेलिया,साइकिल खाने पीने के सामान समेत सारी चीजें जलकर खाक हो गई। 

अग्निकांड में लगभग लाखों का नुकसान हुआ है। मौके से गस्त पर निकल रहे थानाध्यक्ष फखरपुर वेद प्रकाश शर्मा ने तत्काल बने पास के तालाब से ग्रामीणों की मदद से बाल्टियों से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया मौके पर नायब तहसीलदार को भेजकर जांच कराई गई है। उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-चित्रकूट: सपा विधायक बोले- बालू सिंडीकेट और सत्ता संरक्षित लोग मुझे फंसा रहे

संबंधित समाचार