अयोध्या: मां कामाख्या नगर पंचायत कार्यालय व कल्याण मंडप का विधायक रामचंद्र यादव ने किया भूमिपूजन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मवई, अयोध्या। नवसृजित मां कमाख्या नगर पंचायत कार्यलय भवन व कल्याण मंडप का भूमि पूजन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस यूपी जल निगम नगरीय 3 करोड़ 55 लाख की लागत से इसका निर्माण करायेगा।
  
विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए इंटरलॉकिंग व लाइट की स्वीकृति भी हो चुकी है। विधायक ने कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित अवधि में अच्छी गुणवत्ता से निर्माण कार्य पूरा हो। कार्यदायी संस्था के एई प्रशांत कुमार यादव जेई अजय सिंह, भाजपा नेता निर्मल शर्मा, रविकांत तिवारी, तेज तिवारी, अजय शुक्ल, शेर बहादुर सिंह, राकेश तिवारी, प्रधान भल्लू सोनकर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: घर में घुसकर महिला से की छेड़छाड़, विरोध करने पर चलाई गोली

संबंधित समाचार