बहराइच: ग्राम पंचायत स्तर पर महिला मेट को दिया जाए जियो टैगिंग का अधिकार

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर महिला मेट ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

अमृत विचार, बहराइच। जिले के विकास खंड मिहिपुरवा के विभिन्न ग्राम पंचायत में तैनात महिला मेट ब्लॉक कार्यालय में एकत्रित हुईं। सभी ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। मांगों पर अमल किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

मनरेगा महिला मेट ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले ब्लॉक कार्यालय में सभी महिला मेट एकत्रित हुईं। विकास खंड मिहीपुरवा के विभिन्न ग्राम पंचायत से आई महिला मेट ने समस्याओं को लेकर धरना दिया। महिला मेट विद्यावती और ललिता देवी ने कहा कि सरकार ग्राम पंचायत में नियमित मानदेय दिलाए। सभी ने ग्राम पंचायत अन्य मेट की तैनाती न करने, 20 श्रमिक के लगे प्रतिबंध को हटाने, आकस्मिक दुर्घटना में मुआवजा दिए जाने की मांग की।

महिला मेट सरोज और कबूतरी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक के पद रिक्त हैं, वहां महिला मेट को जिम्मेदारी दी जाए। इसके अलावा सभी ने कार्य के लिए स्मार्ट फोन दिए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दिया। इसके बाद खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया। इस दौरान अनीता, प्रभा, रानी देवी, सविता, ममता, सीमा, किरन शर्मा, रजिया बानो, गीता, पूनम समेत अन्य शामिल रहीं।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर किया मार्गदर्शन

संबंधित समाचार