बहराइच: वंचित किसानों को दिलाया जाए सम्मान निधि योजना का लाभ, राष्ट्रीय लोकदल ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने शनिवार किसानों की समस्याओं को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने वंचित किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाए जाने समेत छह सूत्रीय ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि को सौंपा।

राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अजीम उल्ला की अगुवाई में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शनिवार को कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए। यहां पर सभी ने समस्याओं को लेकर धरना दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दम तोड़ने वाले परिवार को 20 लाख का मुआवजा दे।

उन्होंने कहा कि सरकार ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान में त्वरित सहायता के लिए नियम बनाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कई किसान प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित हैं। ऐसे में इसकी जांच कराकर पात्र किसानों को योजना का लाभ दिलाएं।

किसानों का सभी सरकारी देयक माफ कराने, आम की फसल नुकसान होने पर मुआवजा देने समेत छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सभी ने मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र के प्रतिनिधि उपयुक्त एनआरएलएम रामेंद्र कुशवाह को दिया। इस दौरान मोहम्मद सलीम, रियाजउद्दीन राजू, समीर अहमद, मनोज कुमार, बेचेलाल, रिंकू समेत अन्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-पंचम आदर्श पाठयोजना प्रतियोगिता: बरहा के हाथ फिर लगी बाजी, प्रधानाध्यापिका मंजू वर्मा को लखनऊ में किया गया पुरुस्कृत

संबंधित समाचार